श्रमिकों का मान, सम्मान और अभिमान है बोरे बासी : रेखचंद

जगदलपुर के जीरो वेस्ट सेंटर में बोरे बासी तिहार का आयोजन =
जगदलपुर 01 May, (Swarnim Savera) । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर शहर के बोधघाट स्थित जीरो वेस्ट सेंटर में बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया। तिहार में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, पार्षद, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, कांगेर वेली राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों, सेंटर में काम करने वाले श्रमिकों, महिला स्व सहायता समूह की सदस्याओं ने बोरे बासी खाकर प्रदेश के श्रमिकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर श्रमिकों को सम्मान देते हुए छत्तीसगढ़ की खाद्य संस्कृति का हिस्सा रहे बोरे बासी को जोड़कर विश्व पटल पर नाम किया है। सरकार ने श्रमिकों को सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ की प्राचीन परम्परा बोरे बासी को जोड़ा है। श्रम से जुड़े सभी साथी हमेशा बोरे बासी का सेवन करते रहे हैं। बोरे बासी में सभी प्रकार के पोषक तत्व मौजूद रहते हैं तथा यह गर्मी से बचाव का बेहतर साधन है। इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि श्रम दिवस पर मुख्यमंत्री ने मारी संस्कृति, परम्परा को पुनः जागृत किया है। श्रमिकों को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है।महापौर सफीरा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को पुनः जागृत करने का कार्य किया है। सेंटर में काम करने वाली महिलाओं और शहर की सफाई करने में स्वच्छता दीदियां बढ़ चढ़कर सहयोग करती हैं। उनके सम्मान में यहां बोरे बासी तिहार मनाया जा रहा है। सभापति कविता साहू ने श्रमिकों को बधाई दी।
प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने कहा कि श्रम के सम्मान में इस पर्व का आयोजन गत वर्ष से किया जा रहा है। अंतरास्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों के हितों की संरक्षण के लिए नियमों, संगठन का गठन किया गया है। श्रमिकों के सहयोग से नए भारत का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के सम्मान के लिए छतीसगढिया संस्कृति को जोड़कर बोरे बासी तिहार का स्वरुप दिया है। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्वच्छता दीदियों को हैंड ग्लाब का भी वितरण किया और सभी उपस्थित अतिथियों तथा स्वच्छता दीदियों ने बोरे बासी का सेवन किया।
बॉक्स
महापौर ने स्वच्छता दीदियों को परोसी बासी
महापौर सफीरा साहू ने जीरो वेस्ट सेंटर में काम करने वाली महिला समूह की सदस्याओं और स्वच्छता दीदियों को बोरे बासी परोसी और उनके श्रम को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *