बस्तर जिले के तीनों विस क्षेत्रों से 3309 डाक मतपत्र प्राप्त
=जगदलपुर में सबसे ज्यादा और चित्रकोट में सबसे कम 776 डाकमत मिले =
*जगदलपुर।* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत एक दिसंबर तक बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अब तक कुल 3309 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के सुविधा केंद्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाक मतपत्र, डाक से प्राप्त डाक मतपत्र सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबी, अनुपस्थित श्रेणी मतदाताओं के पीवीसी में प्राप्त डाक मतपत्र, विशेष मतदान द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांगजनों के घर- घर जाकर अंतिम रूप से प्राप्त डाकमत पत्र शामिल हैं।
कलेक्टर ने बताया कि सेवा मतदाताओं को जारी किए गए ईटीपीबी प्रत्येक दिवस प्राप्त हो रहे हैं। इनकी संख्या 1 दिसंबर तक कुल 98 है। इसमें बस्तर क्षेत्र के 33, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 42 और चित्रकोट क्षेत्र के 23 ईटीपीबी डाकमत हैं। सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी 3 दिसंबर तक मतगणना शुरू होने के पूर्व सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। प्रत्येक दिवस प्राप्त होने वाले इन ईटीपीबी को जिला स्तर पर अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जा रहा है और इसकी संख्यात्मक जानकारी से सभी को अवगत कराया जाता है। कलेक्टर ने बताया कि डाक मतपत्रों की कुल संख्या में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के सुविधा केंद्र में प्राप्त कुल 3153 डाक मतपत्र भी शामिल हैं, जो कि मतदान दिवस 7 नवंबर के 1 दिन पूर्व तक जिले में निर्मित सुविधा केंद्रों से प्राप्त हुए थे। इसके अंतर्गत बस्तर विधानसभा सीट के 810 डाकमत, जगदलपुर के 1614 डाकमत और चित्रकोट के 729 डाकमत हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांगजनों के घर- घर जाकर प्राप्त किए गए डाक मतपत्रों की संख्या कुल 58 है। इसके अंतर्गत बस्तर विधानसभा क्षेत्र के 8, जगदलपुर के 26 और चित्रकोट के 24 डाकमत हैं । इसके अतिरिक्त अनिवार्य सेवा श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या शून्य है।