उम्मीद की किरण बनकर उभर रही है कांग्रेस : दीपक बैज
= एग्जिट पोल पर आई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया =
= सही साबित हो रहा है हमारा दावा : पीसीसी चीफ बैज =
*जगदलपुर।* तेलंगाना में मतदान संपन्न होने के बाद पांचों राज्यों के चुनावी एग्जिट पोल से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा है कि देशवासियों के लिए कांग्रेस उम्मीद की किरण बनकर उभर रही है।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम विधानसभा चुनावों के संपन्न हो जाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने अंतिम चुनाव निपटने तक एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी थी। अंतिम दौर का चुनाव तेलंगाना में हुआ, जहां भी आज गुरुवार की शाम मतदान पूर्ण हो गया। इसके बाद सभी टीवी चैनलों में एग्जिट पोल का प्रसारण शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ के तमाम सियासतदानों की नजर एग्जिट पोल पर टिकी हुई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी लोहंडीगुड़ा स्थित निवास में टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे थे। छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने तथा मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी कांग्रेस की सीटों में बढ़ोत्तरी की खबरें आते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, बस्तर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य और जगदलपुर के तमाम कांग्रेसजन खुशी से झूमने लगे। देर शाम दीपक बैज ने एक वीडियो संदेश जारी कर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पूर्ण आसार पर राज्य के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हम लोग शुरू से दावा करते आ रहे थे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हमारा यह दावा सही साबित होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए कांग्रेस बड़ी उम्मीद बनकर उभर रही है। श्री बैज ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में भी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।