नि: शुल्क केवायसी की आड़ पर उपभोक्ताओं से दो सौ रुपए की वसूली

एचपी गैस में चल रहा यह गोरखधंधा, खाद्य विभाग मौन*

*—–*

*जगदलपुर। रसोई गैस कनेक्शन की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार रोकने केंद्र सरकार ने केवायसी कराने का निर्णय लिया है लेकिन इसकी आड़ में गोरखधंधा शुरू हो गया है।उपभोक्ताओं से नि: शुल्क केवायसी की बजाए दो -दो सौ रुपए की वसूली सुरक्षा के नाम पर वसूली किया जा रहा किंतु खाद्य विभाग बाखबर है।*

*केवायसी कराने की मियाद 31 दिसंबर 2023 तय किया गया है और उपभोक्ता केंद्र सरकार के निर्देश पर गैस एजेंसियों में पहुंच रहें हैं और इसका बेजा फायदा उठाते हुए चित्रकोट रोड़ स्थित एक गैस एजेंसी ने फरमान जारी कर  सुरक्षा होज के नाम पर 190 तय किया है और 200 रुपए की वसूली किया जा रहा है तथा उसके बदले गैस पाइप दिया जा रहा है तथा  चाहे वो नॉर्मल ग्राहक हो या उज्जवला गैस कार्ड धारक  हो।* *ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उपभोक्ताओं के प्रिंगर प्रिंट, आधार कार्ड के नंबर , मोबाइल नंबर जोड़ें जाएंगे।* 

*दूसरी तरफ इतने महत्वपूर्ण कार्य की निगरानी खाद्य विभाग के जिम्मेदार इन क्षेत्रों में जांच करने भी नहीं जा रहें हैं जिसका फायदा एजेंसी संचालक उठा रहे हैं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *