रात्रिकालीन सफाई होने से बदल रही है संजय मार्केट की सूरत

बाजार की व्यवस्था को और बेहतर बनाने आयुक्त मंडावी ने की सहयोग की अपील

*जगदलपुर।* नगर निगम द्वारा रात में की जाने वाली साफ सफाई से संजय मार्केट व सड़कों की सूरत बदल रही है। अभियान का असर दिखने भी लगा है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन एक कार्ययोजना के साथ शहर की सफाई में लगातार कार्य कर रहा है । निगम आयुक्त हरेश मंडावी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्लानिंग कर स्वच्छता विभाग की टीम के साथ शहर के वार्डों, मुख्य मर्गों,सार्वजनिक स्थलों, बाजारों वअन्य स्थानों में लगातार सफाई अभियान चला रहे हैं। इसमें शहरवासियों को जोड़कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने वे प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शहर के मुख्य बाजार संजय मार्केट में नगर निगम द्वारा रात्रिकालीन सफाई का कार्य किया जा रहा है। निगम द्वारा रात को ही बाजार परिसर के कचरे व सब्जियों के अवशेष को जेसीबी मशीन के जरिए एकत्रित कर बाहर ले जा रहा है। साथ ही स्वच्छता कंमाडोज द्वारा भी बाजार में रात के समय झाड़ू लगाकर बाजार परिसर के कचरे को कचरा वाहन में डालकर उसका निपटाने किया जा रहा है। रात में बाजार बंद रहने से नाइट स्वीपिंग में आसानी हो रही है। इस अभिनव पहल के चलते सुबह जब व्यापारी और खरीदार मार्केट में पहुंचते हैं, तो मार्केट को पूरी तरह चकाचक देख खुशी से झूम उठते हैं। दिन के समय निगम स्वचछता विभाग के कर्मचारी संजय बाजार के सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदारों को अपने दुकानों के कचरे को जहां तहां न फेंकने की समझाईश देते हुए नगर निगम का सहयोग करने की अपील भी उनसे करते हैं। संजय बाजार के व्यापारी और नागरिक निगम के इस प्रयोग की सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *