ग्रामीणों का दिल जीत रहे  हैं सीआरपीएफ के जवान

= सिविक एक्शन कार्यक्रम के जरिए कर रहे हैं मदद =

= एफ 188वीं बटालियन पुसपाल घाट ने गांवों में वितरित की सोलर लाईट =

*जगदलपुर।* बस्तर में नक्सली समस्या के उन्मूलन के लिए तैनात केंद्रीय रक्षित बल (सीआरपीएफ) के जवान न सिर्फ अमन कायम करने का काम कर रहे हैं, बल्कि जनसेवा के कार्यों से ग्रामीणों का दिल भी जीत रहे हैं। सीआरपीएफ द्वारा समय -समय पर चलाए जाने वाले सिविक एक्शन कार्यक्रम से लोगों का भरोसा सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ता जा रहा है। सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन पुसपाल घाट बस्तर भी अपने परिचालनिक क्षेत्र के गांवों में नक्सल पीड़ित ग्रामीणों के जीवन में बदलाव की बयार बहाने का काम कर रही है।

            सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन द्वारा अपने ऑपरेशनल एरिया में स्थित 

बस्तर के सुदूरवर्ती एवं नक्सल प्रभावित गांव छोटे बदरंगा, रतेंगा व परोदा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम भवेश चौधरी कमांडेंट 188वीं बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी निर्देशन में उप कमांडेंट युद्धवीर सिंह व  सहायक कमांडेंट बन्नाराम एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारियों व  जवानों तथा ग्रामीणो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 188वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा अपने परिचालनिक क्षेत्र छोटे बदरंगा, रतेंगा, परोदा में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई गई। इस अवसर पर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट बन्नाराम ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम से ग्रामीणों व सुरक्षा बलों के बीच बेहतर व मधुर संबंधों को बढ़ावा मिल रहा है। देश के विकास व इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ग्रामीणों व सुरक्षा बलों के बीच मधुर संबंध होना आवश्यक है। इस अवसर पर मौजूद पचासों ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना था कि सीआरपीएफ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय- समय पर किया जाता है, जिससे हम ग्रामवासियों को बेहतर लाभ मिल रहा है तथा सभी स्थानीय नागरिक सीआरपीएफ की कार्यप्रणाली से बहुत खुश हैं। सोलर स्ट्रीट लाईट वितरण पर ग्रामीणों ने सीआरपीएफ का आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *