नगरनार स्टील प्लांट से लोहा परिवहन में स्थानीय वाहन मालिक को प्राथमिकता देने की मांग – गीता मिश्रा
भू-प्रभावितों की उपेक्षा अब ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे
जगदलपुर। बस्तर जिले के एच एम एस एवं नगरनार मण्डल के महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मिश्रा ने एनएमडीसी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय वाहन मालिक को प्लांट से लोहा परिवहन की प्राथमिकता देने की मांग की है ताकि प्लांट से होने
वाली चोरियों को रोका जा सके । उन्होनें कहा कि एनएमडीसी इसे गंभीरता से नही लेती है तो स्थानीय टुक कारोबारियों के उपेक्षा के विरोध उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी एनएमडीसी प्रबंधन की होगी।
एचएमएस जिला अध्यक्ष एवं नगरनार मण्डल के महिला
मोर्चा अध्यक्ष गीता मिश्रा ने भी आरोप लगाया है कि राजधानी के लोहा कारोबारी एवं बाहरी ट्रांसपोर्टस एवं वाहन मालिक के सांठ-गांठ में प्लांट से लोहा की चोरी काफी समय से चलता आ रहा है जिससे बस्तर जिले का बदनामी
हो रही है। उन्होने कहा कि नगरनार आन्दोलन
प्लांट से लोहा की परिवहन का कार्य जिले के ट्रक कारोबारियों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाये। जिले से बाहर के वाहनों को प्लांट से लोडिंग का कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है। उन्होने कहा कि प्रबंधन के इस लापरवाी से भू- प्रभावित भी उपेक्षि हो रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रबंधन परिवहन कार्य को लेकर सप्ताह दिनों में ठोस रणनीति नहीं बनाई और स्थानीय ट्रक मालिकों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर उग्र की चेतावनी दी है।