राष्ट्रपति के ‘दत्तक पुत्र’ पहाड़ी कोरवा युवा योगी के यूपी में बंधक !
= प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रिहाई के लिए सीएम साय को लिखी चिट्ठी =
*-अर्जुन झा-*
*जगदलपुर।* विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुके छत्तीसगढ़ की कोरवा जनजाति के करीब डेढ़ दर्जन युवाओं को योगी आदित्यनाथ के यूपी में बंधक बना लिया गया है। वहां के किसी बड़े आदमी ने उन्हें जबरिया रोक रखा है और उनसे वह बिना मेहनताना दिए बंधुआ मजदूरी करा रहा है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पहाड़ी कोरवा जनजाति के बंधक युवाओं की जल्द रिहाई हेतु पहल करने की मांग की है।
योगी बाबा के उत्तरप्रदेश में बुलडोजर चाहे जितना भी गरजे, माफिया को चाहे मिट्टी में मिला दिया जाए, लेकिन वहां से सामंतवाद शायद अभी खत्म नहीं हुआ है। आज भी उत्तरप्रदेश में ऐसे बड़े जमींदार और धनपति मौजूद हैं, जो गरीबों और मजदूरों के साथ अमानवीय बर्ताव करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर रोजी रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले निरीह मजदूरों को उत्तरप्रदेश के ईंट भट्ठा मालिक, बड़े किसान और दूसरे धन संपन्न लोग गुलाम बनाकर रख लेते हैं। ये रसूखदार लोग शुरू शुरू में तो बाहरी मजदूरों को अच्छी खासी मजदूरी देते हैं फिर धीरे धीरे उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने लग जाते हैं। ऐसा ही हुआ है छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से खाने कमाने उत्तरप्रदेश गए लगभग सत्रह पहाड़ी कोरवा युवाओं के साथ। इन युवाओं को उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में किसी रसूखदार व्यक्ति द्वारा बंधक बनाकर रखे जाने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके के सुपलगा, परपटिया, चिरगा आदि गांवों के ये युवा कुछ माह पहले रोजी रोटी की तलाश में उत्तरप्रदेश गए थे। वहां वे किसी भट्ठे में काम कर रहे थे। बताया जाता है कि भट्ठा मालिक ने उन्हें बंधक बना लिया है और बिना पगार दिए उनसे बंधुआ मजदूर बनाकर काम लिया जा रहा है। पता चला है कि इनमें से किसी पहाड़ी कोरवा युवक ने अपने गांव तक अपनी आपबीती की खबर पहुंचाई। इसके बाद यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर के सांसद दीपक बैज तक पहुंची और फिर दीपक बैज तुरंत एक्शन मोड में आ गए। श्री बैज स्वयं जनजातीय समुदाय से आते हैं, लिहाजा कोरवा जनजाति के युवाओं के प्रति उनकी चिंता लाजिमी है। श्री बैज ने बिना देरी किए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पहाड़ी कोरवा युवाओं की रिहाई और वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।