खनिज नगरी में मनाया गया वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस

= छमुमो और माइंस श्रमिक संघ ने किया का आयोजन =

*दल्ली राजहरा।* छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा व छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का 44वां शहादत दिवस दल्ली राजहरा में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।

      सबसे पहले छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन यूनियन कार्यालय में सुबह 10 बजे शहीद वीर नारायण सिंह, शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी व स्व. गणेश राम चौधरी के तैलचित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया।  जिसमें संगठन के भावी राजनीतिक कार्यक्रमों पर मोर्चा के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। दोपहर 2 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन की समाप्ति घोषणा पश्चात मोर्चा कार्यालय से रैली निकाली गई।शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल पुराना बाजार चौक पर जाकर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को लाल सलाम के गगनभेदी नारे के साथ सलामी दी गई व प्रतिमा स्थल पर आमसभा का आयोजन किया गया। मोर्चा के प्रतिनिधियों ने शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत और सपनों को याद करते हुए अपने विचार रखे। आमसभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉमरेड जनक लाल ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता कॉमरेड लैलन कुमार साहू, नवाब जिलानी, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष कॉमरेड सोमनाथ उईके, वरिष्ठ साथी कॉमरेड राजाराम, कॉमरेड शैलेश बम्बोडे व कॉमरेड योगेश यादव अध्यक्ष युवा बेरोजगार संघ ने संबोधित किया। मंच संचालन छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के महामंत्री कॉमरेड रामचरण नेताम ने किया। मोर्चा के सांस्कृतिक कला मंच नवा अंजोर के जन गायक व जनकवि कॉमरेड मुरली रंगारी व साथियों द्वारा क्रांतिकारी जनगीत के माध्यम से अमर शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस आयोजन में कृष्णा यादव सचिव छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, सुरेंद्र साहू (उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, हितेश डोंगरे व युवा बेरोजगार संघ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *