बस्ती अभी बसी नहीं, लुटेरे आ धमके
नियुक्ति के लिए आवेदकों से वसूली में जुट गए जलसाज =
*जगदलपुर।* आदिवासी विकास विभाग द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के पात्र अपात्र आवेदकों की सूची चस्पा होते ही दलाल और जलसाज किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं। ये तत्व आवेदकों को फोन करके नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए रकम की मांग कर रहे हैं। इस आशय की शिकायत मिलने के बाद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई का आग्रह किया है।
आदिवासी विकास विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। आवेदनों की छानबीन के बाद विभाग द्वारा पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जालसाजों और कुछ दलालों के हाथ भी लग गई है। अब यही लोग पात्र आवेदकों को मोबाईल फोन से कॉल करके झांसा दे रहे हैं कि वे पक्के तौर पर नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए थोड़ी मोटी रकम की जरूरत पड़ेगी। आवेदकों को इस तरह के कॉल लगातार अलग अलग नंबरों से किए जा रहे हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के अभ्यर्थी चितेश्वर सेठिया, अरविंद यादव, गोपाल कश्यप, राजकुमार, चंद्रहास यादव, शरदचंद्र शर्मा आदि को भी आए थे। इन अभ्यर्थियों ने मामले की शिकायत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से की। विभाग तुरंत हरकत में आ गया। सहायक आयुक्त ने बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीएसपी जगदलपुर और कोतवाली थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित कर उक्त तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। सहायक आयुक्त ने पुलिस को अभ्यर्थियों के शिकायती पत्र व जालसाजों के वे फोन नंबर भी साझा किए हैं, जिनसे अभ्यर्थियों को कॉल किए जाते रहे हैं।