हत्या की घटना में शामिल नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
= कोमल मांझी की हत्या में शामिल रहा है आरोपी =
*जगदलपुर।* पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसी माह हुई भाजपा नेता कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल था। उसका नाम 32 वर्षीय जगदेव कड़ियाम पिता कुंदर कड़ियाम निवासी तार भाठापारा थाना छोटेडोंगर है।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान तारभांठापरा निवासी कोमल सिंह मांझी की हत्या में शामिल नक्सल सहयोगी जगदेव कड़ियाम को पकड़ा गया। छोटेडोंगर थाने के जिला बल ने ताराभाठापारा निवासी जगदेव कड़ियाम को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ में उसने नक्सल सहयोगी के रूप में काम करने की बात स्वीकार की है। जगदेव ने बताया कि बीते 9 दिसंबर को उसने माओवादियों के साथ मिलकर कोमल सिंह मांझी की हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना छोटेडोंगर में धारा 302 , 34 भादंवि, 10, 13, 16, 20, 38, 39 विविक्रि निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी को न्यायलय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।