टिकनपाल में माता लक्ष्मी जगार उत्सव और कबड्डी का रोमांच

= समापन समारोह में पहुंचे विधायक लखेश्वर बघेल =

*बकावंड।* ग्राम टिकनपाल में माता लक्ष्मी जगार उत्सव और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल थे। विधायक श्री बघेल ने कबड्डी खेल का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया।

  समारोह को संबोधित करते हुए लखेश्वर बघेल ने कहा कि कबड्डी का खेल हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का महत्वपूर्ण खेल है। ग्रामीण युवाओं से लेकर वरिष्ठजन भी इस खेल को बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं और इसका लुत्फ बड़ी तल्लीनता के साथ उठाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रतिभा दिखाने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी माता लक्ष्मी जगार उत्सव कबड्डी का आयोजन रखा गया था। कबड्डी का फाइनल मुकाबला कोटियागुड़ा और झारतरई के मध्य हुआ। कोटियागुड़ा ने 5 पॉइंट से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बेहद जरूरी है। लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ताकि प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। इस दौरान बालेश दुबे, आशीष मिश्रा, रियाज खान, राजेश कुमार, डूमर कश्यप, तातूदास, छविश्याम, गेंदलाल, हरिराम, गजराज, जैनसिंह, सुकमन बघेल, गणपत, धरमूराम, मोहन कश्यप, जयसिंह, टिकेश्वरी, अमरदास, तोमेश, मुन्ना एवं बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *