पिग आयरन की अफरा तफरी, आरोपी ड्राईवर यूपी से गिरफ्तार

= अब तक पांच आरोपी भेजे जा चुके हैं सलाखों के पीछे =

  *नगरनार।* धोखाधड़ी कर एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट से एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर के दो ट्रकों से पिग आयरन की अफरा तफरी के मामले में संलिप्त आरोपी ड्राईवर को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।

        आरोपी ड्राईवर अरविंद पाल पिता दीनबंधु पाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट हतिगाहा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश को यहां लाकर न्यायालय में पेश किया गया। मामले अब तक पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। प्लांट के सहायक प्रबंधक आशीष दास ने 7 दिसंबर को नगरनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि स्टील प्लांट से धोखाधडी पूर्वक एक ही नंबर प्लेट के दो ट्रकों सीजी 04 एमके. 9383 व सीजी 04 एम 6058 में लगाकर 6 दिसंबर को पिग आयरन ओवर लोड कर निकासी की गई है। रिपोर्ट पर फरार वाहन चालको के विरूद्ध नररनार थाने में धारा 420 , 468, 471 के तहत जुर्म कायम कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।  घटना दिनांक से फरार आरोपी वाहन चालकों की तलाश पुलिस कर रही थी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के आदेश पर पुलिस टीम उत्तरप्रदेश आरोपियों की तलाश करने गई थी। आरोपी वाहन चालक अरविंद पाल को उत्तर प्रदेश के मऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज 24 दिसंबर को न्यायालय जगदलपुर के समझ पेश किया गया। प्रकरण में अब तक 5 आरोपियों को पकड़कर जेल दाखिल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *