होगा भरपूर मनोरंजन!
एण्डटीवी के शोज ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ अपने दिलचस्प किस्सों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में वरुण शर्मा ने बताया, ‘‘अरविंद (मयंक मिश्रा) हरिद्वार से लौटता है और सभी को बताता है कि अशोक (मोहित डागा) तभी वापस आयेगा, जब कृष्णा (आयुध भानुशाली) घर छोड़ देगा। अरविंद इसके सबूत के तौर पर अशोक की लिखी एक चिट्ठी भी दिखाता है। यशोदा (नेहा जोशी) अरविंद से उलझ जाती है और फिर वह बताता है कि वह चिट्ठी अशोक ने नहीं लिखी थी। बाद में वरुण (मिक्की डुडाने) कृष्णा को दूर ले जाने के लिये आता है, लेकिन यशोदा उसे डीएनए जाँच करवाने के लिये कहती है, ताकि कृष्णा के असली पिता का पता चल सके।’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘कमिश्नर (किशोर भानुशाली) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाने का आर्डर देता है। चूंकि वह बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के साथ पीने में व्यस्त है, इसलिये एचसीआर (ऋतिक, चमची और रनबीर) को अपना यह काम सौंप देता है। राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार) उनकी बातें सुन लेती हैं और अपने-अपने पति की वफादारी को परखने के लिये कैट (गज़ल सूद) की मदद से अपने नकली सोशल मीडिया अकाउंट्स बना लेती हैं।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अंगूरी ने बताया, ‘‘मॉडर्न कॉलोनी में हर कोई बड़ी बेसब्री से एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहा है। हर किसी को पता चलता है कि भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान टिम्मी (इमरान नज़ीर खान) विभूति का कज़िन है। विभूति टिम्मी को मॉडर्न कॉलोनी में बुलाता है। हर कोई विभूति की तारीफ करता है, जिसे अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) भी पसंद करती है। टीका (वैभव माथुर), टिल्लू (सलीम ज़ैदी) और प्रेम (विश्वजीत सोनी) मिलकर तिवारी (रोहिताश्व गौड़) के साथ एक योजना बनाते हैं कि टिम्मी से मैच के बारे में जान सकें, ताकि सट्टा लगाकर पैसा कमा सकें। हालांकि अंगूरी (शुभांगी अत्रे) क्रिकेट पर अपनी जानकारी से टिम्मी को प्रभावित करती है और टिम्मी उसके साथ इश्कबाज़ी करने लगता है।’’
देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर/